निचलौल: आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत,दो घायल
हादसें की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल से सटे रेंगहिया गांव में दो जगह आबादी के बीच और सिवान में शुक्रवार को गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गई।
जबकि एक मासूम सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जबकि हादसें की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेंगहिया गांव निवासी योगेंद्र की लड़कीं ममता (19) और लखमुद्दीन के मासूम बेटे आशिक अली तीन वर्ष आबादी के बीच एक मकान के बाहर खड़े थे। इसी बीच तेज गरज तड़प के साथ अचानक बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से ममता की मौके पर मौत हो गई। जबकि आशिक अली गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं दूसरी ओर इसी गांव निवासनी सुमित्रा (45) गांव से सिवान स्थित गन्ने की खेत से पशु के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी। अभी वह गांव के निकट पहुँची थी। इसी बीच गड्ढे में लगे पानी के बीच अचानक बिजली गिर गई। जिस दौरान सुमित्रा बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृत युवती के शव को पुलिस पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :