किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा आज NIA के समक्ष नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह…

कृषि कानून के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

कृषि कानून के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों और सरकार के बीच अबतक 8 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन ये बैठकें बेनतीजा साबित हुईं और कोई भी हल नहीं निकला। वहीं, एनआईए (NIA) ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को फंडिंग के मामलो को लेकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन रविवार को किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा एनआईए के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। उन्होंने निजी कारणों और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए NIA के समक्ष आने से असमर्थता जाहिर की है।

बलदेव सिंह सिरसा से पूछताछ

बता दें कि इससे पहले शनिवार को एनआईए ने बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये पूछताछ भारत विरोधी संगठनों की ओर से कई एनजीओ को की गई फंडिग के मामले में है। लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा से अलगावादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के एक नेता पर दर्ज केस के मामले में पूछताछ होनी है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसान नेता और एक्टर सिद्धू समेत 40 लोगों से NIA करेगी पूछताछ, ये है मामला…

आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानी संगठनों और उससे जुड़े एनजीओ की फंडिंग पर नजर रखे हुए है। एनआईए (NIA) ने खालिस्तानी संगठन और इनके द्वारा किए जाने वाले एनजीओ (NIA) की फंडिंग की लिस्ट तैयार की है।

यूएपीए के तहत नोटिस

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें व किसान संघर्ष में सेवा निभा रहे किसानों को परेशान करने के लिए यूएपीए के तहत नोटिस भेजे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने उन्हें जो नोटिस भेजा है, उसमें उन्हें 17 जनवरी को दफ्तर में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: ‘हम यहां ठंड से मर रहे हैं और सरकार हमें ‘तारीख पे तारीख’ दे रही’

उनकी नातिन की शादी है, इसलिए वह सिंघु बॉर्डर से अमृतसर पहुंचे हैं। उन्होंने एनआईए को जवाब भेजा है कि वह आठ फरवरी से पहले अपना पक्ष रखने के लिए नहीं जा सकते। सिरसा ने कहा यह मामला केंद्र सरकार व किसानों के बीच आयोजित 19 जनवरी की बैठक में उठाया जाएगा। बता दें कि बलदेव सिंह सिरसा सरकार के साथ होने वाली बैठकों में शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button