अगले महीने भारत में पेश होगी महिंद्रा की बोलेरो फेसलिफ्ट, लेकिन पहले ही लीक हुई कार की तस्वीर

इंटरनेट पर चल रही अटकलों के मुताबिक महिंद्रा अगले महीने भारत में बोलेरो फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. 2022 बोलेरो को बिना कवर के पहले ही देखा जा चुका है. हम उम्मीद करते हैं कि महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में केवल कॉस्मेटिक बदलाव देगी, मशीनरी तौर पर इसमें चेंज नहीं किए जाएंगे.

इससे पहले बोलेरो का एक मिड-स्पेक वेरिएंट ऑनलाइन लीक हुआ था. इससे पता चला कि महिंद्रा बोलेरो को नए डुअल-टोन एक्सटीरियर में पेश करेगी.फॉग लैंप हाउसिंग भी हैं लेकिन स्पॉट की गई बोलेरो फॉग लैंप से लैस नहीं थी.

Mahindra Bolero के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी. यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही आएगी जो 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 210 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. एआरएआई टेस्टिंग के मुताबिक, इस इंजन के साथ बोलेरो मैक्सिमम 16.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

तीन-सिलेंडर यूनिट होने के बावजूद, इंजन काफी रिफाइन है और निचली रेव रेंज में टॉर्क देता है, जिसका मतलब है कि ड्राइवर को गियरबॉक्स पर ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है और शहर में इसे तीसरे गियर में रखकर ड्राइविंग की जा सकती है.

 

Related Articles

Back to top button