सुल्तानपुर : अवैध नशीले पदार्थ गांजा के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तस्करी करते हुए पकड़ा गया
खबर सुलतानपुर से है जहाँ आज पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
खबर सुलतानपुर से है जहाँ आज पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधान वर्षों से अवैध धंधे में लगा हुआ था,बड़ा सवाल ये है कि ऐसे अवैध कारोबार में जुटे प्रतिनिधि से विकास के कार्य की क्या संभावना की जा सकती है।
बताते चलें कि कादीपुर कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया था।पुलिस टीम गश्त पर थी कि सुल्तानपुर रोड पर राघोपुर सरकारी विद्यालय के पास रात में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इनकी तलाशी लिया तो इन दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों की पहचान विजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र रामेश्वर उपाध्याय निवासी राघोपुर व नंदलाल यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी शेखपुर थाना कोतवाली कादीपुर सुल्तानपुर के रूप में करते हुए बरामद 4 किलो गांजे को जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
तो वही पुलिस के अनुसार विजय प्रकाश सुलतानपुर के मोतिगरपुर ब्लॉक अंतर्गत राघवपुर ग्राम सभा क्षेत्र का ग्राम प्रधान है। पुलिस के अनुसार विजय सालों से गांजे तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त रहता था। काफी दिनों से उसके बारे में पुलिस को सूराख मिल रही थी अब रंगे हाथ उसे पकड़ा गया है। वहीं ग्राम प्रधान के तस्करी में पकड़े जाने पर उसकी ग्राम सभा मे हड़कंप मचा हुआ है। लोग एक दूसरे से तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
Report- santosh pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :