IPL 2021 रद्द होने के बावजूद 10 मई तक भारत में ही रहेंगे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर, ये हैं बड़ी वजह
केन विलियमसन समेत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे, जिसके बाद ब्रिटेन रवाना होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेटरों के संघ के प्रमुख ने यह जानकारी दी.
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड दो जून से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने गुरुवार को बताया कि हम आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के साथ मिलकर खिलाड़ियों के लौटना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसके लिए जो समर्थन हमें मिल रहा है उसकी हम सराहना करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों से पहले कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, स्पिनर मिशेल सेंटनर और फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नई दिल्ली में मिनी बायो बबल में रहेंगे।
अब तक सिर्फ ब्रिटिश नागरिकों को ही भारत से यात्रा की अनुमति है, लेकिन उन्हें सरकार द्वारा अधिकृत केंद्र पर 10 दिन पृथकवास में रहना होगा .इसके बाद साउथेम्पटन में 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :