न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 12 रन से हराकर किया ‘क्लीन स्वीप’

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन के काफी करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही वह 116 अंक पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के भी 116 अंक हैं। लेकिन दशमलव की अंक गणना के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन है। ऑस्ट्रेलिया के 116. 461 और न्यूजीलैंड के 116.375 अंक हैं।

बारिश के कारण खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ लेकिन न्यूजीलैंड ने सकारात्मक शुरूआत की. वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर दिन में चौथे ओवर में आउट हो गए. होल्डर ने 61 रन बनाये और जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की साझेदारी भी की . उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया.

अलजारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके समेत 24 रन बनाये लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे. साउदी का यह मैच में सातवां विकेट था और उनके कुल 296 विकेट हो गए हैं .वह न्यूजीलैंड के लिये 300 टेस्ट विकेट लेने वाले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी के बाद तीसरे गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं.

Related Articles

Back to top button