#NewYear2021: नए साल में गुडलक के लिए आजमाएं ये जबरदस्त टोटके, होंगे जबरदस्त फायदे

साल 2020 अपने साथ तमाम यादों को समेटे हुए खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. नया साल बाहें फैलाकर आने को तैयार है. जिसके स्वागत में लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

साल 2020 अपने साथ तमाम यादों को समेटे हुए खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. नया साल (new year) बाहें फैलाकर आने को तैयार है. जिसके स्वागत में लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यूं तो साल 2020 बहुत कुछ ऐसा देकर जा रहा है जिसे सदियों तक भुलाया नहीं जा सकेगा. कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी और उससे देश की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और आम जिंदगियां पटरी से उतर गई हैं. लेकिन फिर भी लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और अब नए साल के इंतजार में फिर से जश्न में डूबने को लोग तैयार हैं. नए साल(new year) के आने के साथ ही तमाम लोग नए संकल्पों के साथ जीने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

ऐसे में बहुत लोग नए साल (new year) के आने के साथ ही कुछ रेजोल्यूशन तो कुछ अपने गुडलक को पूरे साल बेहतर रखने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही टोटके बता रहे हैं जिससे आपका गुडलक हो जाएगा. गुडलक के लिए दुनियाभर के देशों में अलग-अलग तरीकों से टोटके किए जाते हैं जिसमें चीन के लोगों की मान्यता है कि,

नए साल (new year) की शाम पर मछली खाने से तरक्की मिलती है और हमेशा इंसान प्रगति के पथ पर बढ़ता चला जाता है. क्योंकि मछली हमेशा आगे की दिशा में बढ़ती है.

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

यहूदियों की परंपरा है कि, नए साल (new year) के मौके पर काला लोबिया खाकर नए साल का स्वागत करते हैं. माना जाता है कि, जो भी एक जनवरी की शाम को चावल के साथ लोबिया की डिश बनाता है उसका पूरा साल अच्छे से गुजरता है और गुडलक होता है. कुछ परिवार इस खाने की प्लेट के नीचे सिक्के भी रखते हैं. जिसको लेकर कहा जाता है भाग्य का साथ और ज्यादा मिलता है.

स्पेन में नए साल का स्वागत 12 अंगूर खाकर किया जाता है. रात को 12 बजे जब न्यू ईयर की बेल्स बजती हैं तो लोग हर घंटी के साथ 1 अंगूर खाते हैं. इसे नए साल का गुडलक माना जाता है. हर एक अंगूर आने वाले हर एक महीने का प्रतिनिधित्व करता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति बेल के साथ-साथ 12 अंगूर नहीं खत्म कर पाता है उसके लिए नया साल अनलकी होता है.

प्यूर्टो रिको में नए साल पर खिड़की के बाहर बाल्टी से पानी फेंकना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे बुरी आत्माएं दूर हो जाती हैं. यहां लोग गुडलक लाने के लिए घरों के बाहर चीनी भी छिड़कते हैं.

Related Articles

Back to top button