किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का नया VIDEO वायरल , पीछे से आई थी थार और लोगों को कुचलते हुए निकल गई

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा को लेकर मचे बवाल का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है.

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा को लेकर मचे बवाल का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है. एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे यूपी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए इसे हादसा नहीं हत्या करार दिया है.

वायरल हुए इस विडियो में साफ दिख रहा है कि किसान हाथों में झंडों लिए आगे बढ़ रहे हैं. तभी एक जीप इसी बीच हूटर बजाते पीछे से आती है और कई लोगों को रौंद कर चली जाती है. जीप के पीछे एक एसयूवी कार भी निकलते हुए देखी जा सकती है. हालांकि हम इस विडियो की पुष्टि नहीं करते हैं..
इस विडियो को संजय सिंह ने शेयर करते हुए कहा है कि ‘क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया.

कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे कि मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा था.’वहीं इस वीडियो को यूपी कांग्रेस के हैंडल से भी ट्वीट किया गया है. वीडियो के साथ कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि न तो कोई किसान उपद्रव मचा रहा था, न ही कोई किसान गाड़ी पर पथराव कर रहा था. मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था. किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था. अब सबकुछ सामने है. शर्म करो नरेंद्र मोदी.’

आपको बता दें कि सोमवार को लखीमपुर खीरी प्रशासन और किसानों के बीच कई राउंड बैठक के बाद सहमति बन गई. प्रशासन ने किसानों की उन सभी मांगों को मान लिया जो किसान मांग रहे थे।

मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 10-10 लाख रुपये का अनुदान. मृतक किसानों के परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी. मामले जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से और आठ दिन में मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ़्तारी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button