इस फेमस एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी मामले में नया मोड़ , पुलिस ने इन्हे किया गिरफ्तार

फेमस तमिल एक्ट्रेस चित्रा विजे ख़ुदकुशी मामलें में पति हेमंत रवि पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इसके बाद उनके पति हेमंत रवि को चेन्नई पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है।

फेमस तमिल एक्ट्रेस (tamil actresss) चित्रा विजे ख़ुदकुशी मामलें में पति हेमंत रवि पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इसके बाद उनके पति हेमंत रवि को चेन्नई पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है।

वीजे चित्रा तमिल टीवी सीरियल्स की बहुत फेमस एक्ट्रेस है। ये लोगों के दिलों पर राज करती है। 9 दिसंबर की सुबह 28 वर्षिय वीजे चित्रा ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत की खबर ने पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था।

एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

उनका शव होटल के कमरे में मृत पाया गया था। चित्रा ने फांसी लगाकर खुशकुशी की थी। वीजे चित्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह आत्महत्या बताया गया था। पुलिस को पहली नज़र में यह संदिग्ध फाइनेंशल प्रॉब्लम का मामला लगा रहा था।

ये भी पढ़ें – आगरा: अचानक पेड़ से बरसने लगे पांच सौ के नोट, फिर जो हुआ देख हैरान रह गए लोग

वहीं, एक्ट्रेस की मां ने भी हेमंत पर चित्रा को प्रताड़ित करने, और चित्रा को मारने-पीटने का आरोप लगाया था। कई दौर की पूछताछ के बाद हेमंत की गिरफ्तारी की गई है।आपको बता दें कि चित्रा और हेमंत की शादी अरेंज मैरिज थी।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार बीते कुछ दिनों से हेमंत चित्रा द्वारा उनके सीरियल में दिए इंटीमेट सीन्स से खफा थे। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सुदर्शन के मुताबिक जिस दिन चित्रा ने आत्महत्या की उस दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। हेमंत ने चित्रा को धक्का भी दिया था।इस पूरे मामले को लेकर चित्रा के दोस्तों और शो में काम करने वाले कलाकारों के बयान भी दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन को लेने के लिए बारात के साथ निकला दूल्हा और रास्ते में मिल गयी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड और फिर हुआ कुछ ऐसा ….

वहीं हेमंत के साथ भी चेन्नई पुलिस ने कई दौर की लंबी चौड़ी पूछताछ की थी। जिसके बाद ही हेमंत को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया है।

पांडियन स्टोर्स के सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है

आपको बता दें, कि चित्रा ने कई पॉपुलर शोज़ में काम किया था। साथ ही वह कई शोज़ होस्ट भी कर चुकी थीं। तमिल सीरियल्स की वजह मशहूर अदाकारा रही थीं। उन्हें पांडियन स्टोर्स के सीरियल में उनके किरदार के लिए जाना जाता है, इस सीरियल में वह मुलई की भूमिका निभा रही थीं। मलई का यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि हर कोई चित्रा को मलई के रुप में ही पहचानता था।

Related Articles

Back to top button