New Skoda Octavia 2021 का लंबे समय से कर रहे हैं इंतज़ार तो पढ़े ये खबर, कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
कोरोना महामारी का कहर देश भर में अपने पैर फैला चुका है, रोज लाखों की संख्या में नए केस समनें आ रहे हैं। ऐसे में इसका असर प्रत्येक सेक्टर पर देखा जा रहा है।
फिलहाल स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई पीढ़ी की ऑक्टेविया सेडान की लॉन्च को टालने का फैसला लिया है। बता दें, 2021 Skoda Octavia को कंपनी आगामी कुछ महिनों में लॉन्च करने की योजना बना रही थी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने लिखा “कभी-कभी ब्रेक लेना और मजबूत होकर वापस आना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। स्कोडा ऑटो ऑल न्यू ऑक्टेविया की लॉन्च को कुछ समय के लिए स्थगित करती है। जब तक कि मौजूदा स्थिति में सुधार नहीं होता। हम आपको लॉन्च के बारे में जल्द अपडेट करेंगे। सुरक्षित रहें।”
लेटेस्ट अपडेट : नई स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। क्या खासियतें समाई होंगी 2021 स्कोडा ऑक्टाविया में
स्कोडा ऑक्टाविया प्राइस : भारत में इस अपकमिंग 5-सीटर कार की कीमत 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। स्कोडा ऑक्टाविया इंजन व ट्रांसमिशन : स्कोडा की यह सेडान नए 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।
स्कोडा ऑक्टाविया फीचर लिस्ट : अपकमिंग ऑक्टाविया में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, ई-सिम कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्टेंट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन वाली सीट और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई प्रीमियम फीचर भी मिलेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :