कांग्रेस से इस्तीफे के बाद जल्द होगा नई पार्टी का ऐलान, काँग्रेस के कई सिपहसालार संपर्क में

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों कि मानें तो अगले 15 दिन के अंदर अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का एलान कर सकते है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को दिल्ली से चंडीगढ़ लौट आए हैं। वो दिल्ली केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राजधानी दिल्ली में पंजाब सीएम के आवास को खाली करने गए थे। बीते दिन हुई एक्सक्लूसिव मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने ये बात साफ कर दी थी कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वो अब काँग्रेस में भी नहीं रहेंगे। ऐसे में उन्हें नई राजनीतिक पार्टी का विकल्प ही दिखाई दे रहा है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों कि मानें तो अगले 15 दिन के अंदर अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का एलान कर सकते है। ऐसा माना जा रहा है की कैप्टन अमरिंदेर सिंह के संपर्क में काँग्रेस के करीबन एक दर्जन नेता हैं। दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की कैप्टन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और दो दिन पहले अमरिंदर सिंह ने जब दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कि तो इन मुलाकातों ने इन कयासों को और हवा दे दी थी। परंतु बीते दिन अमरिंदर सिंह ने मीडिया को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सभी कयासों पर पूर्णविराम लगते हुए ये बात आफ कर दी की न तो वो बीजेपी में जा रहे हैं और न ही वो अब काँग्रेस में रहेंगे। ऐसे में उन्हे नई राजनीतिक पार्टी बनाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह समर्थकों से चर्चा कर रहे हैं। वे जल्द कुछ किसान नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वे नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कई काँग्रेस नेता और विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह के संपर्क में बने हुए हैं और वे कैप्टन के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं।

बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात को साफ कर दिया था कि वे काँग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे और उन्होंने अपने ट्विटर हैन्डल से भी काँग्रेस का चिन्ह हटा दिया था।

ये सब इस बात कि ओर इशारा करती है कि कैप्टन जल्द ही कॉंग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते है। आपको बता दें कि कैप्टन ने पिछले महीने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनके खिलाफ काँग्रेस पार्टी के 40 विधायकों ने मोर्चा खोला था। कैप्टन अमरिंदेर सिंह साढ़े 9 साल पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका राजनीतिक सफर करीबन 5 दशक का है।

edited by: अदीबा सिद्दीकी

Related Articles

Back to top button