Maruti Dzire का नया मॉडल इस दिन होगा लांच

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 1 अप्रैल 2020 से भारतीय मार्केट में अपने डीजल इंजन से लैस सभी कारों को बंद करने जा रही है. जबकी कंपनी के स्टॉक में अभी भी डीजल मॉडल मौजूद हैं जो मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

ऐसे में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार Dzire के नेक्सट वर्जन पर काम कर रही है, जिसे हिंदुस्तान में अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाने का अनुमान हे ,एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki वर्तमान में भारतीय मार्केट में Dzire का स्मार्ट स्टार्ट-स्टॉप हाइब्रिड संस्करण लॉन्च करने के लिए कार्य कर रही है.

यह कार भारतीय मार्केट में पिछले कुछ महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी हुई है. डिजायर की बिक्री का एक भाग हिंदुस्तान में कैब एग्रीगेटर्स को जाता है वह कार के माइलेज पर ज्यादा ध्यान देते हैं, नई Dzire के बाहरी हिस्सो में कुछ बदलावों के अतिरिक्त इसमें नया 1.2-लीटर डुअल Vvt इंजन मिलेगा जो इस समय Baleno व Glanza में उपलब्ध है. यह नया इंजन 90 पीएस की क्षमता व 113 एनएम का टॉर्क जेनेट करेगा. बता दें, डिजायर का वर्तमान वर्जन 83 पीएस की अधिकतम शक्ति व 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

Related Articles

Back to top button