सोने-चांदी की नई कीमतों ने तोड़ा इस माह का रिकॉर्ड, यही हैं इंवेस्टमेंट का सही वक्त

सोना शिखर से अब तेजी से नीचे आ रहा है. पिछले डेढ़ महीने के दौरान इसकी कीमतों में दस फीसद की गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें ऊंची बनी हुई है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया की आर्थिक गतिविधियों को जो झटका लगा है उसमें राहत महसूस नहीं हो रही है. ग्लोबल अर्थव्यवस्था की यह अस्थिरता ही गोल्ड की कीमतों को ज्यादा गिरने नहीं देगी. इसलिए इस वक्त गिरे हुए दाम में गोल्ड में निवेश का अच्छा मौका हो सकता है.

सुबह 10:50 बजे, सोने का वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया,और एमसीएक्स पर 50,870 रुपये के शुरुआती स्तर पर था। चांदी वायदा 0.83 प्रतिशत गिरकर 62,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज पर अनिश्चितता के बीच डॉलर में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। केडिया कमोडिटी कॉमरेड के निदेशक, अजय केडिया ने कहा, कल की बढ़त के बाद चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई।

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.6 प्रतिशत घटकर 1,910.76 डॉलर प्रति औंस रह गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,923 डॉलर पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button