दिल्ली : अब से कुछ देर में जारी होगा लॉक डाउन 4 का दिशा निर्देश, ये सुविधाएं होगी शुरु
दिल्ली : पिछले कुछ सप्ताह में जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण देश में बढ़ रहे हैं। उस हालात में देश में लॉक डाउन का बढ़ना जरूरी हो गया है। जैसा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि इस बार का लॉक डाउन नए रूप और रंग वाला होगा तो उसको लेकर आज जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन की सीमा ३१ मई तक बढ़ाई जा सकती है। इस लॉक डाउन के चौथे चरण में पहले तीन चरणों के मुकाबले ज्यादा छूट दी जा सकती हैं।
आज यानी 17 मई को लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है।
सरकार लॉकडाउन में क्या रियायतें देगी इसकी जानकारी रविवार को जारी कर सकती है.
लॉकडाउन के चौथे चरण में ऑटो, बस और कैब सर्विस को इजाजत मिल सकती है. हालांकि, कटेनमेंट जोन में इन पर पाबंदी जारी रहेगी. वहीं, रेड जोन को फिर परिभाषित किया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट को गैर जरूरी सामानों की सप्लाई करने की अनुमति मिल सकती है.
लॉक डाउन-4
अब तक जहां ऑफिस और फैक्ट्रियों में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम करने की इजाजत थी, इसे बढ़ाकर 50 फीसदी किया जा सकता है.
शनिवार दोपहर लॉक डाउन 4 के दिशा निर्देशों पर 2 घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए सुझावों पर भी चर्चा हुई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :