शिक्षा विभाग में निकल रहे हैं नित नए फर्जीवाड़े
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश ऐसे समय दिए हैं जब राज्य में अनामिका शुक्ला प्रकरण चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी करके वेतन लेने के मामले सामने आए हैं। पुलिस का विशेष कार्यबल इसकी जांच कर रहा है।
अनामिका शुक्ला के अलावा दीप्ति सिंह और प्रीती यादव नाम की शिक्षिकाओं के मामले भी सामने आये हैं। राजधानी के बगल के जनपद बाराबंकी में ही तीन शिक्षकों को फर्जी नाम पर नौकरी करते पाया गया, इनमे से एक तो सहायक अध्यापक से प्रधानाचार्य तक का सफर भी तय कर चुका था। अब इन्हे बर्खास्त किया जा चुका है, और पुलिस इन्हे तलाश कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :