कार्यभार ग्रहण करने के बाद गिनाई प्राथमिकताएं नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा

नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होंने नए दायित्व के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस विश्वास से मुझे अपने प्रदेश में दुबारा सेवा करने का मौका दिया है।

लखनऊ। नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार सुबह लोकभवन स्थित कार्यालय में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को मूवमेंट के तौर पर पूरा कराने पर पूरा फोकस करेंगे। वह दफ्तर में बैठकर नहीं, बल्कि फील्ड में उतरकर काम करेंगे। नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होंने नए दायित्व के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस विश्वास से मुझे अपने प्रदेश में दुबारा सेवा करने का मौका दिया है। उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

कौन हैं दुर्गाशंकर मिश्रा

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार सुबह कार्यदभार ग्रहण कर लिया। मिश्रा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। रिटायरमेंट से दो दिन पहले केंद्र सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार भी दिया गया है। मिश्रा की गिनती पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है।

अहम पदों पर रह चुके हैं मिश्रा

यूपी काडर के आईएएस अधिकारी मिश्रा सोनभद्र व आगरा के डीएम, कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, स्टांप एवं पंजीयन विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, कृषि तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, लघु सिंचाई, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह केंद्र में शहरी विकास मंत्रालय समेत कई विभागों में तैनात रहे हैं।

Related Articles

Back to top button