फिर बढ़े देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले, सिर्फ केरल से सामने आए 13 हजार से अधिक केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 24 हजार 354 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 24 हजार 354 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख, 91 हजार 61 हो गई है।

देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2 लाख, 73 हजार, 889 दर्ज की गई है जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 73 हजार 889 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 573 लोगों कि मौत हो चुकी है I

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 834 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,94,719 हो गई। वहीं दुनिया में कोरोना की बात करें तो अमेरिका में कोरोना का कहर थमा नहीं है। यहां अब तक कोरोना से 7 लाख लोगों कि मौत हो गई।

हालांकि, डेल्टा वेरिएंट का असर जब से कम हुआ है, अस्पतालों ने कुछ राहत की सांस ली है, चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6 लाख से 7 लाख तक पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने लगे।  मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा है। अमेरिका में अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। अमेरिका में कोरोना से मौत काफी निराशाजनक हैं, खासकर पब्लिक हेल्थ लीडर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए, क्योंकि अमेरिका में पिछले 6 महीने से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button