WhatsApp में आ गया नया कॉलिंग फीचर, जिसका सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स को मिलेगा फायदा

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स (Desktop Users) के लिए वीडियो और वॉइस कॉल फीचर (Calling Feature) को जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि अब डेस्कटॉप के जरिए भी आप व्हाट्सएप पर कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।  फिलहाल यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और सिर्फ चुनिंदा बीटा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

व्हाट्सएप बीटा इन्फो ने ट्विटर पर इससे संबंधित एक फोटो शेयर किया है, जिसमें इस लेटेस्ट फीचर की एक झलक देखी जा सकती है. इस फोटो में वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग के विकल्प दाईं तरफ दिख रहे हैं.

व्हाट्सएप का यह फीचर लोगों के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस फीचर को कब सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है, जिसकी उम्मीद वे लंबे समय से कर रहे थे.

व्हाट्सएप का यह फीचर जूम और गूगल मीट को कड़ी टक्कर दे सकता है. व्हाट्सएप सर्वाधिक मशहूर एप है और इस फीचर के ऐड होने से डेस्कटॉप यूजर्स अपनी वर्चुअल मीटिंग भी आसानी से कर पाएंगे.

Related Articles

Back to top button