अक्टूबर से कार्यभार संभालने को तैनात नए वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवा मुक्त हो रहे हैं जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी जगह एयर मार्शल वीआर चौधरी को भारतीय वायुसेना का अगला अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवा मुक्त हो रहे हैं जिसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी जगह एयर मार्शल वीआर चौधरी को भारतीय वायुसेना का अगला अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है। एयर मार्शल विआर चौधरी वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। चौधरी मौजूदा एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सेवा मुक्त होने के अगले दिन यानी 1 अक्टूबर को नए वायुसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें की इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर रक्षा मंत्रालय ने की है।

इस बात की पुष्टि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू द्वारा की गई है । ए भारत भूषण बाबू ने सोमवार की शाम को ट्वीट कर एयर मार्शल चौधरी की नियुक्ति की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी जो की वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ हैं उन्हें अगले वायुसेना प्रमुख यानि चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है’। ए विआर चौधरी भारत राफेल विमान खरीद परियोजनों से काफी करीब से जुड़े रहे हैं।

कौन है विआर चौधरी-

एयर मार्शल विआर चौधरी जिनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। इन्हें 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। 38 सालों के विशिष्ट करियर में अधिकारी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23MF, मिग-29 और सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों को ठीक गति से उड़ाने के साथ साथ 3,800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है। 38 साल के अब तक के अपने इस करियर में एयर मार्शल चौधरी ने वायुसेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान भी संभाली है। ऑफिसर विआर चौधरी ने 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया था ,उन्होंने इस दौरान कई हवाई रक्षा मिशन भी उड़ाए थे। चौधरी को सैन्य पुरस्कार अति विशिष्ठ सेवा मेडल देकर भी सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार उत्तम युद्ध सेवा मेडल के बराबर है।

एयर मार्शल विआर चौधरी को इस साल जून में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर भारतीय वायु सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया था। एयर मार्शल हारजीत सिंह अरोड़ा पूर्व उप वायु सेना के प्रमुख थे । एयर मार्शल विआर चौधरी ने वायु सेना प्रमुख बनने से पहले भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान (WAC) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था। पश्चिमी वायु कमान संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के विभिन्न अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की देखभाल करता है। उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए हैं , उनके कार्य से सरकार खासा प्रभावित रही है। केंद्र सरकार ने अब उन्हें भारतीय वायु सेना का अगला प्रमुख चुना है, अब वायु सेना का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में होगा।

Related Articles

Back to top button