इस विधानसभा में लगेगी नेता जी की लंका, हो रहा मतदान का बहिस्कार

विधानसभा चुनावों में मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही माननीयों द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खुलने लगी

विधानसभा चुनावों में मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही माननीयों द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास के दावों की पोल खुलने लगी।ग्रामीणों ने विकास न होने पर मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांवो में मूलभूत सुविधाओं के होने से ग्रामीणों में नाराजगी है और इसी के चलते इस बार उन्होंने आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है

तस्वीरों में रोड नही तो वोट नही के बैनर व होर्डिंगों के साथ खड़े ये ग्रामीण रायबरेली के बछरांवा विकासखंड के सुखलिया गांव के है. जो लम्बे समय से गांव के मुख्य मार्ग के न बनने से परेशान है.

 

इसके लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर से डिप्टी सीएम व सीएम तक से गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही थकहार उन्होंने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया और साफ कह दिया कि अगर गांव की सड़क नही बनती तो वो वोट नही देंगे।ये मामला कोई एक गांव का नही बल्कि अब तक कई विधानसभा के कइयों गांवो में देखा जा सकता है।पांच साल विकास की बाट जोह रहे मतदाताओ को जब गांव व क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए दो चार होना पड़ता है तो वो मजबूरी में इस तरह के निर्णय करने के3 लिए विवश हो जाते है।

 

Related Articles

Back to top button