औरैया- पारिवारिक विवाद में जानलेवा हमला…

Nephew attacked uncle sharp weapon Auraiya:- औरैया. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर शाम ग्राम शहवदिया निवासी एक युवक ने अपने चाचा की गर्दन व सर पर धारदार हथियार से घायल कर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके उपरांत वह वहां से फरार हो गया।

Nephew attacked uncle sharp weapon Auraiya:-

आसपास के लोगों ने जब अधेड़ को गंभीर अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया तो उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस को दी।

मगर समय व्यतीत होता देख ग्रामीणों ने उन्हें निजी साधन द्वारा औरैया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया।

ग्राम शहबदिया निवासी सुग्रीव सोमवार की देर शाम अपने गांव में ही था। उसी दौरान उसका भतीजा राजेश पुत्र स्वर्गीय छुटई ने किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने चाचा से बहश करनी शुरू कर दी।

जब चाचा ने बेवजह बात करने से मना किया तो युवक ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

उसकी गर्दन व सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े।

आसपास के लोगों को आता देख राजेश मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ पड़े सुग्रीव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस व कोतवाली पुलिस को दी।

मगर समय व्यतीत होता देख जब न तो एंबुलेंस आई और न ही पुलिस की कोई टीम तो ग्रामीण उसे आनन-फानन में 50 सैया युक्त अस्पताल ले आए।

जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की

  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।
  • इस दौरान घायल सुग्रीव सिंह के परिजनों ने बताया कि राजेश से के परिवार से उनका कोई पुराना विवाद चल रहा था।
  • जिसमें किसी धान रोपाई का मामला सामने आया है।
  • मगर पूरे मामले की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
  • इस संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा जानकारी की गई.

अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली

  • उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।
  • तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई जांच कर अमल में ली जाएगी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
अथवा 
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए भी हमसे जुड़े नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से :-
http://tahalkaexpress.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/Tahalka-Express-107381854395983
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/LiveTahalka
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCrIA7pv0hiUxE60p69b8fOg

Related Articles

Back to top button