नेपाल के पीएम का बेतुका बयान, बोले- नेपाली थे भगवान राम
Lord Ram was Nepali : नेपाल के पीएम का बेतुका बयान, बोले- नेपाली थे भगवान राम, भारत में है नकली अयोध्या..
आजकल हर चाल चीन के इशारे पर चलने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण के दुस्साहस के बाद अब भारतीय आस्था को चुनौती दी है। पीएम ओली द्वारा अयोध्या और श्रीराम पर की गई बेतुकी टिप्पणी पर वे घर में ही घिर गए हैं। ओली के इस बयान का न सिर्फ सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, बल्कि कई बड़े नेताओं ने भी इसे लेकर आपत्ति जाहिर की है।
Lord Ram was Nepali बीरगंज के पास थी अयोध्या- ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने अपने सम्बोधन में कहा कि- हमारा हमेशा से ही मानना रहा है कि हमने राजकुमार राम को सीता दी। लेकिन, हमने भगवान राम भी दिए। हमने राम अयोध्या से दिए, लेकिन भारत से नहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या काठमांडू से 135 किलोमीटर दूर बीरगंज का एक छोटा सा गांव थोरी था। हमारा सांस्कृतिक दमन किया गया और तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने उठाये कुछ सवाल :-
- जिस अयोध्या का दावा भारत के उत्तर प्रदेश में किया जाता है, वहां से सीता से विवाह करने भगवान राम जनकपुर कैसे आए?
- उस समय कोई फोन नहीं थे फिर उन्होंने संवाद कैसे किया?
- उस दौरान विवाह केवल पास के राज्यों में होते थे। कोई भी शादी करने के लिए इतनी दूर नहीं जाता था?
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :