NEET की बड़ी लापरवाही, होनहार छात्रा ने लगाई फांसी, मौत के बाद सामने आई यह सच्चाई
तकनीकी गड़बड़ी किस तरह किसी होनहार की जान ले सकती है, छिंदवाड़ा में इसका एक दर्दनाक उदाहरण सामने आया है। छिदंवाड़ा के परासिया की मैगजीन लाइन निवासी छात्रा विधि सूर्यवंशी ने पोर्टल पर नीट का परीक्षा परिणाम देखा।
नई दिल्लीः तकनीकी गड़बड़ी किस तरह किसी होनहार की जान ले सकती है, छिंदवाड़ा में इसका एक दर्दनाक उदाहरण सामने आया है। छिदंवाड़ा के परासिया की मैगजीन लाइन निवासी छात्रा विधि सूर्यवंशी ने पोर्टल पर नीट का परीक्षा परिणाम देखा। वहां उसे प्राप्त अंकों के साथ पर सिर्फ 6 अंक दिखे। इससे हताश होकर उसने आत्महत्या कर ली। कुछ दिन बाद परिजनों ने जब ओएमआर शीट पर नंबर देखे तो पता चला कि विधि को कुल 590 अंक मिले हैं।
विधि सूर्यवंशी नाम की ये छात्रा डॉक्टर बनने के सपने देख रही थी, लेकिन जब उसने अपने नीट एग्जाम के रिजल्ट में महज 6 नंबर देखे तो हताश होकर कमरे में फांसी के फंदे से झूल गई। हालांकि, वास्तविकता में विधि के मार्क्स इनसे कहीं अधिक ज्यादा थे। 6 मार्क्स उसे तकनीकि खामियों की वजह से दिखाई दिए थे।
विधि के परिजनों को भी उसके इतने कम मार्क्स के बारे में सुनकर यकीन नहीं हुआ। लिहाजा बाद में विधी की फैमिली ने उसके OMR Sheet पर मार्क्स नंबर फिर से देखे तो पता चला कि उसे कुल 590 अंक मिले थे। तकनीकि गड़बड़ी की वजह से महज 6 नंबर देखकर विधि को गहरा धक्का लगा और उसने मौत को लगे लगा लिया।
विधि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि विधि से पहले भी तमाम दफा कम नंबर या फेल होने को लेकर स्टूडेंट्स के आत्महत्या की खबरें आई हैं। ऐसे केस लगभग हर साल ही रिजल्ट के बाद सुनने में आते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :