नीट पीजी 2022 परीक्षा हुई स्थगित स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला! जल्द जारी होगी नई डेट

नीट पीजी परीक्षा 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दी है। यह परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी

NEET PG Exam 2022:  नीट पीजी परीक्षा 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दी है। यह परीक्षा 12 मार्च, 2022 को होनी थी। नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। आपको बता दे कि दरसअल, एक याचिका में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी परीक्षा टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर यह मांग की थी।  परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथियों के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी।

छात्र लंबे समय से कर रहे थे मांग

इस परीक्षा को स्‍थगित करने को लेकर छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है. ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अब छात्रों की मांगों को जायज़ मानते हुए परीक्षा 6-8 सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दी है. मंत्रालय ने माना है कि एग्‍जाम डेट पिछले सेशन की काउंसलिंग डेट्स से क्लैश हो रही हैं जिससे छात्रों को नुकसान हो सकता है. नई एग्‍जाम डेट्स की घोषणा जल्द ही जारी कर दी जाएगीं

Related Articles

Back to top button