पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने के रास्ते साफ, अगले 28 दिनों के भीतर…

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने के मामले में एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. लंदन की एक अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Neerav modi) को भारत लाने के मामले में एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. लंदन की एक अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. नीरव मोदी (Neerav modi) को भारत लाने की प्रक्रिया 28 दिनों में पूरी की जाएगी. लंदन की अदालत ने प्रत्यर्पण करने की मंजूरी की एक कॉपी यूके होम को भेज दी है. जिसपर सचिव के हस्ताक्षर होंगे.

लेकिन अभी भी नीरव मोदी (Neerav modi) के पास तीन विकल्प हैं जिनके जरिए वो इस फैसले को चुनौती देकर भारत आने से बच सकता है. नीरव मोदी लंदन की स्थानीय कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकता है. अगर वहां भी नीरव मोदी हार जाता है तो उसके बाद दूसरे ऑप्शन के तौर पर उसके पास सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता खुला है. अगर नीरव (Neerav modi) को वहां पर भी राहत नहीं मिलती है तो वो ऐसे में मानवाधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है.

अगर नीरव मोदी (Neerav modi) इन तीनों विकल्पों का इस्तेमाल करता है तो उसमें करीब एक से दो साल का समय लग सकता है. लेकिन इन सब विकल्पों का सहारा नहीं लेता है तो भारतीय एजेंसियां उसे 28 दिनों के भीतर भारत ला सकेंगी.

यह भी पढ़ें- गाइडलाइन में बोली सरकार, सरकारी नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर हटाना होगा आपत्तिजनक कंटेंट

आपको बता दें कि, ब्रिटेन का कानून उसे अधिकार देता है कि, वो स्थानीय कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकता है.

Related Articles

Back to top button