नीम का तेल आपको दिलाएगा बालों की तमाम परेशानियों से छुटकारा
नीम (Neem) का इस्तेमाल आयुर्वेद में बरसों से किया जाता रहा है. यह एक औषधीय पेड़ है जिसका इस्तेमाल सेहत और सौंदर्य के लिए किया जाता है. नीम अपनी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होने की वजह से इसका प्रयोग त्वचा और बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में किया जाता है.
नीम स्कैल्प को हेल्दी रखता है और जूं नहीं होने देता। इसमें azadirachtin नाम का एक तत्व होता है जो जूं को जड़ से खत्म कर देता है। इसके अलावा यह बालों को ऑइली नहीं होने देता है।
नीम की एंटीफंगल प्रोपर्टी आपके बालों को प्रोटेक्ट करती हैं और वापस से आपकी जड़ों को मजबूत बनाती है. ऐसे में बाल लंबे होने लगते हैं. इसके लिए आप अपनी स्कैल्प पर नीम के तेल को कुछ मिनटों के लिए लगाएं और एक घंटे बाद बालों को धो लें. कुछ ही दिनों में आपके बाल बढने लगेंगे.
नीम बालों के लिए एक नैचरल कंडीशनर का भी काम करता है। अगर बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो नीम की पत्तियों को पीसकर शहद के साथ मिलाकर बालों लगाएं। इससे काफी फायदा होगा।नीम सीबम के सिक्रीशन को रेग्युलेट करता है, जिससे न तो स्कैल्प ज्यादा ऑइली होता है और न ही ड्राई। इसलिए नीम बालों के लिए हर लिहाज से फायदेमंद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :