जानें, 2015 के बिहार चुनावों में किसे मिली थीं कितनी सीटें, किसने किसका दिया था साथ ?

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक आए रुझानों से एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक आए रुझानों से एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बिहार के चुप्पा मतदाताओं ने एग्जिट पोल्स के आंकडों को पूरी तरह से फेल कर दिया है. जहां एकतरफ नीतीश कुमार की जेडीयू को कम सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं वहीं बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अभी तक के रूझानों में बीजेपी 72, आरजेडी 70, जेडीयू 47, कांग्रेस 19 और अन्य के खाते में 37 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. आइये एक नजर बिहार के पिछले कुछ विधानसभा चुनावों पर डालते हैं-

2015 विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें मिलीं?

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे जबकि दूसरी ओर बीजेपी-एलजेपी थी. इसमें आरजेडी को 243 सीटों में से 81 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 18.4% वोट. वहीं कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 6.7% वोट कांग्रेस को हासिल हुए थे. वहीं 4 वामपंथी दलों को मिलाकर 3 फीसदी तक वोट हासिल हुए थे.

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

जेडीयू ने 71 सीटें जीती थी

दूसरी ओर नीतीश कुमार की जेडीयू ने 71 सीटें जीती जबकि 16.8 फीसदी वोट हासिल किए. जुलाई 2017 में जेडीयू ने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लिया. इस चुनाव में भी जेडीयू-बीजेपी साथ हैं. बीजेपी को 2015 के चुनाव में 53 सीटें मिली थीं जबकि 24.4 फीसदी वोट हासिल हुए. एलजेपी को 2 सीट और 4.8 फीसदी वोट हासिल हुए. वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1 सीट और 2.3 फीसदी वोट. रालोसपा को 2 सीट और 2.6 फीसदी वोट मिले थे.

2010 में किसे कितनी सीटें मिली थीं

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के फेस थे. इस चुनाव में जेडीयू-बीजेपी एक साथ, जबकि आरजेडी और एलजेपी साथ मिलकर उतरे थे. जबकि कांग्रेस अलग उतरी थी. इस चुनाव में जेडीयू को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि 22.58% वोट मिले थे. बीजेपी को 55 सीट और 16.49% वोट हासिल हुए थे. आरजेडी को 54 सीटें मिली थीं जबकि 18.84 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 4 सीटों की जीत और 8.37% वोट मिले थे. वहीं एलजेपी को 3 सीटों की जीत और 6.74% वोट हासिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button