चीन से तनाव के बीच नौसेना प्रमुख ने निकोबार द्वीप का किया दौरा, सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

भारत के साथ चीन के बढ़ते सीमा विवाद के बीच भारतीय नौसेना चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने निकोबार द्वीप का दौरा किया. यहां पर उन्होंने कैंपबेल खाड़ी में तैनात आइएनएस बाज का पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

भारत के साथ चीन के बढ़ते सीमा विवाद के बीच भारतीय नौसेना चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने निकोबार द्वीप का दौरा किया. यहां पर उन्होंने कैंपबेल खाड़ी में तैनात आइएनएस बाज का पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं नौसेना चीफ ने नौसैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. हिंद महासागर में स्थित यह इलाका अंतरराष्ट्रीय समुद्र मार्गों के गुजरने का सबसे अहम स्थाना माना जाता है. इसी के चलते इस इलाके में सर्वाधिक सैन्य तैनाती रहती है.

अभियानों की तैयारी का लिया जायजा

दौरे के दौरान अभियानों की तैयारी और कमांड के आधारभूत ढांचे का ब्योरा उन्हें अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने दिया.

संकट के समय उठाए जाने वाले कदमों का भी हाल जाना

उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह को सुरक्षा के संकट के समय उठाए जाने वाले कदमों का भी ब्योरा दिया. इस मौके पर एडमिरल करमबीर सिंह ने इस अहम सैन्य बेस को हर वक्त ऑपरेशनल रखे जाने पर सभी सैनिकों का आभार व्यक्त किया. अस अवसर पर सैन्य अड्डे पर भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, तटरक्षक, डीएससी और जीआरईएफ के सदस्य मौजूद थे. यहां तक कि रक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सिविलियन भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- हार के बाद भी शपथ समारोह की तैयारियों में जुटे ट्रंप, ये है बड़ी वजह…

बता दें कि, इस नौसैनिक हवाई अड्डे से युद्धक विमान बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी इलाके के अलावा दक्षिणी अंडमान सागर और हिंद महासागर की निगरानी की जाती है. आपदा के समय आइएनएस मानवीय राहत कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाता है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से लेकर तलाशी अभियान चलाता है.

Related Articles

Back to top button