National Youth Day : ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले…

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (मंगलवार) 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह' के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (मंगलवार) ‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस समारोह में मौजूद

इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजू भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-  ‘AK-47 से सीएम को जान से मारेंगे 24 घंटे के अंदर, खोज सकते हो तो खोज लो’

राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का जिक्र

बता दें कि 31 दिसंबर, 2017 को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का जिक्र किया था। पहला राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 12 फरवरी, 2019 को “न्यू वॉयस ऑफ द न्यू इंडिया” थीम के साथ आयोजित किया था, जिसमें कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया था।

बता दें कि हर साल 12 से 16 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- ‘योगी तो जाएगा’ कहते ही AAP विधायक सोमनाथ भारती पर फेंकी गई कालिख और फिर…

प्रधानमंत्री ने युवा दिवस की दी शुभकामना

‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेताओं के विचारों की सराहना करते हुए की अपने संबोधन की शुरुआत की।

विचारों से प्रभावित हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों विजेताओं को शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि मैं आपके विचारों से प्रभावित हूं, इसलिए आपके भाषण को अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट करूंगा। देश को पता होना चाहिए कि युवा संसद कैसे हो रही है और हमारे युवाओं के देश के भविष्य को लेकर विचार क्या हैं।

यह भी पढ़ें-  BJP की डबल इंजन सरकार में चरितार्थ हो रही है ये कहावत- ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह’ : सपा प्रमुख

संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा..

‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है। उन्होंने अध्यात्म को लेकर जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं। स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है। ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का, इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है।

युवा शक्ति पर विश्वास करते थे स्वामी विवेकानंद: पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये स्वामी विवेकानंद जी ही थे, जिन्होंने उस दौर में कहा था कि निडर, बेबाक, साफ दिल वाले, साहसी और आकांक्षी युवा ही वो नींव हैं, जिस पर राष्ट्र के भविष्य का निर्माण होता है। वो युवाओं पर, युवा शक्ति पर इतना विश्वास करते थे। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए देश की अगली 25-30 साल की यात्रा बहुत अहम है। युवा पीढ़ी को इस सदी को भारत की सदी बनाना है। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आगे आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button