फ़िरोज़ाबाद : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ फिरोजाबाद के आरटीओ कार्यालय में हुआ

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ फिरोजाबाद के आरटीओ कार्यालय में हुआ, जिस के मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन ने प्रचार वाहनों को रवाना किया और जागरूकता रैली निकालकर शुभारंभ किया, जिसमें विधानसभा शिकोहाबाद के विधायक मुकेश वर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडे भी मौजूद रहे ये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी

फ़िरोज़ाबाद सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी ने बताया की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न काॅलेजों, तकनीकी संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस एवं आॅटो मोबाइल कंपनियों द्वारा विशेष जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर चलेगा वाहन जांच हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हाॅर्न/मल्टी ट्यून हाॅर्न, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।फ़िरोज़ाबाद में होर्डिंग, बैनर और जिंगल के माध्यम से चलाया जाएगा अभियान सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। फ़िरोज़ाबाद जिले के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाए जायेंगे। पूरे माह तक लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले वाहनों पर माईक से प्रचार -प्रसार  कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा,सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा होगी थी।

18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह की इस बार की थीम ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ तय की गई है। विभाग द्वारा इस थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करनी होंगी। इसमें ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य सूचना और प्रचार, पीडब्ल्यूडी समेत ट्रांसपोर्ट अथारिटी, जिला अथारिटी, स्वैच्छिक संगठनों की भी मदद ली जा सकती है।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button