बागपत: किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन मांगो को लेकर राष्ट्रीय लोकदल किसान ने मनाया क्रांति दिवस

किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन मांगो को लेकर राष्ट्रीय लोकदल आज किसान क्रांति दिवस मना रहा है जिसके चलते ही आरएलडी कार्यकर्ता आज कार्यालय से जुलुश निकालते हुए तहसील बागपत पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना देकर बैठ गये है ।

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर किसानों के बकाया भुगतान समेत विभिन्न 9 मांगों को लेकर किसान क्रांति दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते बागपत की सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसान क्रांति दिवस मना रहे है और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता आज जनपद बागपत के तहसील मुख्यालय पर स्तिथ कार्यालय पर एकत्रित हुए और उसके बाद आरएलडी कार्यकर्ता बाजारों में नारेबाजी करते हुए बागपत तहसील पहुंचे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए है ।

राष्ट्रीय लोकदल के बागपत से पूर्व विधायक अजय कुमार ने कहा कि किसानों को दिल्ली में धरने पर बैठे हुए 9 महीने हो गए है और सरकार अनदेखी कर रही है जिसके चलते आज किसान क्रांति दिवस मनाया जा रहा है किसान परेशान है पिछले 4 सालों में गन्ने का एक रुपया भी नही बढ़ाया गया जबकि ये वादा किया गया था की 400 रुपये दाम देंगे और 14 दिन में भुगतान देंगे ओर किसानो की आय दो गुना कर देंगे । खाध , डीजल व बिजली के दाम बढ़ गए जिस तरह से बेइंतहां बढ़ोतरी हो रही है ओर ऊपर से आवारा पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं ओर गन्ने का भुगतान नही हो रहा है इन सभी बातों को लेकर हमारा ये धरना प्रदर्शन चल रहा है ।

राष्ट्रीय लोकदल में मण्डल महासचिव ओमवीर ढाका ने कहा कि किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नही हो रहा है मिल मालिकों को लूटने कि खुली छूट दे रखी है रसोई की गैस , डीजल , पेट्रोल व अन्य सभी चीज महंगी हो गई है लेकिन सरकार उस तरफ ध्यान नही दे रही है ओर आज इस सम्बंध में राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश की तहसीलों में धरना दे रहा है ओर मांगे नही मानी तो जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय लोकदल किसान , मजदूर के हक में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा ।

 

बाईट :— वीरपाल राठी(पूर्व विधायक) – बाईट :—-जगपाल तेवतिया(जिलाध्यक्ष रालोद)

 

Related Articles

Back to top button