लखनऊ : राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का चार दिवसीय प्रोफेशनल डेवेलपमेंट कार्यक्रम हुआ संपन्न
देश के गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से हाल ही में राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
देश के गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से हाल ही में राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के द्वारा चार दिवसीय प्राफेशनल डेवेलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। बार्डर मैनेजमेंट और इन्टेलिजेंस विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम भारत की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने से संबंधित मसलों पर केन्द्रित था। स्कूल ऑफ इन्टरनल सिक्योरिटी एन्ड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन के तत्वावधान में सेंटर फॉर बार्डर मैनेजमेंट एन्ड इन्टेलिजेंस के द्वारा यह चार दिवसीय कार्यक्रम पांच से आठ अक्टूबर के दौरान आयोजित किया गया। जिसमें विश्व के पैसठ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजन में प्रतिभागियों में विभिन्न सुरक्षा बलों और एजेंसियों के प्रतिनिधि, सुरक्षा बलों के सदस्य, षिक्षाविद् और विद्वान शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सत्रों को देश और विदेश केी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी, सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों और सुरक्षा क्षेत्र के प्राफेशनल्स ने संबोधित किया। राष्ट्रीय रक्षा विष्वविद्यालय के इस चार दिवसीय कार्यक्रम से देश की युवा पीढ़ी में देश की सीमाओं को सुरक्षित बनानें की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के प्रति जागरूकता बढ़ानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :