सुल्तानपुर : हाथी-घोड़े के साथ सड़कों पर निकले राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के वर्कर्स, पुलिस ने लिया एक्शन
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को 2021 के आगाज पर 'राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना' ने शौर्य दिवस मनाया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को 2021 के आगाज पर ‘राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना’ ने शौर्य दिवस मनाया। अम्बेडकर सेना के सदस्य शहर की सड़कों पर हाथी और घोड़े पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ निकले, तो देखने वालों का हुजूम लग गया। लेकिन शाम होते-होते खाकी एक्शन में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने अंबेडकर सेना के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – किसान की हैं दो पत्नियां और छह बच्चे फिर भी अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा कि…
बताते चलें की आज जहां सभी नव वर्ष मना रहे थे वहीं राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना इसे शौर्य दिवस के रूप में मना रही थी। सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि एक जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव पुणे महाराष्ट्र में पेशवा बाजीराव के लगभग 28 हजार सैनिकों को मूल निवासी के लगभग 500 योद्धाओं ने धूल चटा दी थी। उसी विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप मनाया जाता है।राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना आज शहर में हाथी-घोड़े, और गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। शहर के पयागीपुर चौराहे से कलेक्ट्रेट तक सैकड़ों की भीड़ के साथ रैली निकाली गई। राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के लोगो ने बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाते हुए रैली निकाली अम्बेडकर सेना की अगुवाई ऊदल प्रताप बौद्ध ने घोड़े पर बैठकर किया पीछे अम्बेडकर सेना का पूरा कारवां चलता रहा, डीजे की धुन पर अम्बेडकरवादी थिरकते रहे और शौर्य दिवस का जश्न मनाते रहे। राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना की इस पद यात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
Report -Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :