Nandkumar Singh Chauhan: आखिर कैसा रहा ‘नंदू भैया’ का राजनीतिक सफर, जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने में निभाई थी अहम भूमिका

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) का आज (मंगलवार) निधन हो गया।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) का आज (मंगलवार) निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने दिल्ली के मेंदाता अस्पताल (Mandata Hospital) में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) समेत कई नेताओं ने शोक जताया।

राजनीतिक सफर की शुरुआत

मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने और संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत शाहपुर नगरपालिका से की थी। नंदकुमार 1978-80 और 1983-87 तक शाहपुर नगरपालिका अध्यक्ष रहे। इसके बाद वह दो बार लगातार बुरहानपुर से विधायक रहे।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, विरोध के पीछे…

1996 में पहली बार नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा से लोकसभा पहुंचे। इसके बाद 1999 में भी वह खंडवा संसदीय सीट जीते और लोकसभा पहुंचे। नंदकुमार सिंह चौहान 2004 के चुनाव में भी जीते, लेकिन 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से नंदकुमार सिंह हार गए थे। फिर नंदकुमार को पार्टी ने मध्य प्रदेश का बीजेपी अध्यक्ष बना दिया था, लेकिन 2013 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया।

नंदकुमार सिंह चौहान 2014 के चुनाव में फिर खंडवा सीट से जीते, जिसके बाद उन्हें फिर से मध्य प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन 2018 में उन्होंने खुद ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे कि अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य कर सकें। 2019 के चुनाव में भी नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडवा सीट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, टैक्सेज में करेगी कटौती!

दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) का पार्थिव शरीर आज खंडवा लाया जाएगा, जहां से शाहपुर ले जाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी (Nandkumar Singh Chauhan) के निधन से दुखी हूं। उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल और प्रयासों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना। शांति।’

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की राजनीति का वो चेहरा, जो आज दुनिया से हो गया विदा, PM मोदी ने जताया शोक

गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त की संवेदना

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी (Nandkumar Singh Chauhan) के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने मध्यप्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति।’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने शुरू की नदी अधिकार यात्रा, निषाद और पिछड़ों को साधने के लिए…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया। नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी। कल हम सब उन्हें विदाई देंगे। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया (Nandkumar Singh Chauhan) के रूप में भाजपा ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’

Related Articles

Back to top button