सहारनपुर: नगरायुक्त ने दिये पार्कों की चारदीवारी व सौंदर्यीकरण के निर्देश -वार्ड 17 के चार पार्कों का नगरायुक्त ने किया निरीक्षण
जिस पर नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव को तुरंत पार्क की चारदीवारी और पार्क में पाथ वे के निर्माण के साथ वृक्षारोपण व लोगों के बैठने के लिए बैंच लगवाने के आदेश दिए।
सहारनपुर नगरायुक्त (Nagaryukta) ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद पिंकी गुप्ता के साथ वार्ड नं.17 के चार पार्को का निरीक्षण किया और उनकी चारदीवारी व उनके सौंदर्यीकरण के आदेश दिए। कुछ पार्कों में पाथ वे निर्माण के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने इंद्रपुरी काॅलोनी की जल भराव की समस्या के समाधान के लिए नालों का भी निरीक्षण किया।
नगरायुक्त (Nagaryukta) ज्ञानेंद्र सिंह सुबह अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को साथ लेकर वार्ड 17 के मालवीय नगर पहुँचे और वहाँ मालवीय पार्क का निरीक्षण किया। पार्षद पिंकी गुप्ता, काॅलोनी के अध्यक्ष टीपू, खुर्शीद व मोहित मारवाह आदि ने नगरायुक्त को बताया कि काफी समय से यह पार्क उपेक्षित है, उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की।
वृक्षारोपण व लोगों के बैठने के लिए बैंच लगवाने के आदेश
जिस पर नगरायुक्त (Nagaryukta) ने अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव को तुरंत पार्क की चारदीवारी और पार्क में पाथ वे के निर्माण के साथ वृक्षारोपण व लोगों के बैठने के लिए बैंच लगवाने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें – बिना जुर्म किये काटी पांच साल की सजा, पढ़िए पति-पत्नी और परिवार की बेहद भावुक कहानी
नगरायुक्त ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश
काॅलोनी वासियों ने पार्क के निकट बनाये गए वाटर पम्प का कनेक्शन कराकर उसे जल्दी से जल्दी शुरु कराने की भी मांग की। जिस पर नगरायुक्त (Nagaryukta) ने अधिकारियों को तुरंत विद्युत कनेक्शन कराने के आदेश दिए। पार्षद पिंकी गुप्ता ने बेहट रोड से नूरबस्ती की पुलिया तक नाला निर्माण की भी आवश्यकता बतायी, इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
पार्क में कूड़ा कबाड़ न डालने की भी सख्त हिदायत दी
नगरायुक्त (Nagaryukta) ने बेहट बस स्टैंड के निकट इंद्रपुरी पार्क का भी निरीक्षण किया और काॅलोनी के अध्यक्ष देवेंद्र नारंग, प्रदीप सिंघल व बिन्द्राजी की मांग पर पार्क की चारदीवारी व गेट लगाने तथा सौंदर्यीकरण के आदेश अधिकारियों को दिए। उन्होंने काॅलोनी वासियों को पार्क में कूड़ा कबाड़ न डालने की भी सख्त हिदायत दी।
काॅलोनीवासियों व पार्षद पिंकी गुप्ता ने बताया कि काॅलोनी के पानी की कोई निकासी नहीं है, यदि काॅलोनी के नाले को सड़क के दूसरी ओर जोड़ दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता को इस संबंध में सर्वे कर कार्रवाई के आदेश दिए।
इसके अलावा नगरायुक्त (Nagaryukta) ने गढ़ी मलूक में अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने और उसमें ओपन जिम बनाने के भी आदेश दिए। क्षेत्र के भूपेंद्र,जाॅनी व निरंजन आदि ने भी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर पार्क के बराबर में जलभराव के संबंध में जानकारी कर उन्होंने पार्क के सामने की ओर नालियों को भी शीघ्र दुरुस्त कराने कहा। नगरायुक्त ने माधवनगर के तिकोने पार्क का भी निरीक्षण किया और आलोक मित्तल, सिद्धार्थ महेश्वरी, विवेक गुप्ता, अमित पाण्डेय व श्रीमती मंजू गुप्ता आदि से वार्ता कर पार्क के सौंदर्यीकरण के संबंध में प्रस्ताव देने को कहा।
रिपोर्ट – राहुल भारद्वाज सहारनपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :