दुनिया का एक मात्र ऐसा मंदिर जहां पे जाने से हो जाती है लोगों की मौत
मौतों की वजह से यहां के लोग इस जगह को 'नर्क का द्वार' कहते हैं। आपको बता दें कि ग्रीक, रोमन काल में भी लोग मौत के डर की वजह से यहां जाने से डरते थे।
इस दुनिया में सैकड़ो ऐसी रहस्यमय जगह है जहां पे कोई दुर्घटना हो जाने से लोग ऐसा मानने लगते है कि यहां पे किसी मायावी शक्ति का कब्जा है। एक आदमी से दूसरे आदमी को पता चलती है फिर दूसरे से तीसरे को धीरे-धीरे ये खबर हर जगह फैल जाती है। और लोग उस जगह पे जान ऐसे डरने लगते है।
ऐसे ही एक रहस्यमय जगह तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस में भी है। जहां पे मौजूद एक बेहद ही प्राचीन मंदिर हैं। वहां के लोगों के मुताबिक उस सदियों पुराने मंदिर में काली शक्तियों का साया है।
उस मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि वहां पे जाने से इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक मर जाते हैं। इसी वजह से सालों तक यह जगह रहस्यमय बनी रही। हेरापोलिस शहर के बुजुर्गों का ऐसा मानना है कि यहां आने वालों की मौत यूनानी देवता की जहरीली सांसों की वजह से हो रही है।
मौतों की वजह से यहां के लोग इस जगह को ‘नर्क का द्वार’ कहते हैं। आपको बता दें कि ग्रीक, रोमन काल में भी लोग मौत के डर की वजह से यहां जाने से डरते थे।
लगातार होती मौतों के पीछे की वजह जानने के लिए जब वैज्ञानिकों ने इस जगह की जांच पड़ताल कि तो उनके होश ही उड़ गए। वैज्ञानिकों को इस प्राचीन मंदिर के नीचे एक गुफा मिली जिसमे बहुत बड़ी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस पाई गई।
जिसके बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस रिसकर बाहर निकल रही है, जिसके संपर्क में आते ही इंसानों और पशु-पक्षियों की मौत हो जाती है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि कैसे मात्र 10 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड ही किसी भी इंसान को महज 30 मिनट में मौत की नींद सुला सकता है, वहीं यहां गुफा के अंदर इस जहरीली गैस की मात्रा 91 फीसदी है। मंदिर के पुरे परिसर में वाष्प फैले होने की वजह से यहां जमीन भी मुश्किल से ही दिखाई देती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :