मुज़फ्फरनगर: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

शहर कोतवाली में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 arrested: शहर कोतवाली में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बड़ी सफलता के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुढाना मोड़ पर  राकेश शर्मा व उनकी टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान सैंट्रो कार सवार 5 अभियुक्तो को चैकिंग के दौरान रोका गया। 

जिस पर पकड़े गए अभियुक्तो के पास गाड़ियों की घिसी हुई चाबियां,व गाड़ियों के कागज,आरसी,आधार कार्ड बरामद किए गए,जब पकड़े गए इन अभियुक्तो से सख्ताई से इन फर्जी कागजो व चाबियों के बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो पकड़े (arrested) गए।

ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत 

अभियुक्तो ने बताया कि हम चारो चोर है,जो ट्रक,कार,व मोटरसाइकिल चोरी करते है।इन चोरियों के वाहनो के इंजन नंबर,चैसिस नंबर व नम्बर प्लेट बदलकर अपने साथी मुकेश जैन के साथ मिलकर इन गाड़ियों के फर्जी कागज तैयार कराकर अन्य जनपदों में गिरोह बनाकर बेचने का कार्य करते थे।

ये भी पढ़ें – …..तो नीतीश कुमार की वजह से दूल्हा नहीं बन पा रहे ‘तेजस्‍वी यादव’

पकड़े गए आरोपियों आरोपियों की निशानदेही पर शामली बस स्टैंड मार्किट व खाली जगह से 1 आयशर कैन्टर,2 सैंट्रो कार,3 मोटरसाइकिल अपाचे व स्पलेंडर,3 नकली आरसी,3 नकली आधार कार्ड छाया प्रति, 3 अदद नकली सेल लेटर, पुरानी गाड़ियों की घिसी हुई चाबियां, गाड़ियों की फर्जी नम्बर प्लेट, ओर साथ ही गाड़ियों के फर्जी कागज तैय्यार करने के उपकरण जैसे प्रिंटर,डेस्कटॉप, कीबोर्ड, सिपीयू, माउस, आदि बरामद किए गए है। यह चोरी के सभी वाहन जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए थे।पकड़े गए (arrested)।

ये भी पढ़ें – OMG: बेटे के लिए सजी थी दुल्हन और मंडप….. पिता बन बैठा ‘दूल्हा’

अभियुक्तो के नाम लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुज़फ्फरनगर, शानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र अली शेर निवासी भनवाड़ा थाना रतनपुरी जिला मुज़फ्फरनगर,सरफराज उर्फ पाजी पुत्र तौसीफ निवासी नाहरी थाना सरधना जिला मेरठ,मुकेश जैन जनेश्वर दास निवासी कृष्णापुरी थाना शहर कोतवाली जिला मुज़फ्फरनगर, गुफरान पुत्र फुरकान निवासी दीनमोहम्मद  सुजड़ू,थाना शहर कोतवाली जिला मुज़फ्फरनगर है।

इन अभियुक्तो में लुकमान उर्फ लुक्का थाना रतनपुरी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध जनपद मुज़फ्फरनगर के विभिन्न थानों व दिल्ली एनसीआर में करीब दो दर्जन लूट व वाहन चोरी के अभियोग पंजिकर्त है।पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजिकर्त कर जेल भेजा जा रहा है। इन अभियुक्तो के पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button