यूपी- 4 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का लाल, सीएम योगी ने जताया शोक

पुलवामा हमले में शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का जवान

Muzaffarnagar soldier killed in Pulwama attack : मुज़फ्फरनगर का 22 वर्षीय जवान प्रशांत शर्मा जम्मू के पुलवामा इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया।

Muzaffarnagar soldier killed in Pulwama attack

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर के लाल का पुलवामा में शहीद का मामला,

4 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद शहीद हुआ प्रशांत,

CM योगी आदित्यनाथ ने जवान के निधन पर शोक जताया,

सीएम ने परिवार को एक नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता दी,

गृह जनपद मुजफ्फरनगर में शहीद के नाम पर सड़क का निर्माण।

  • वही सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।
  • आपको बता दें, शहीद जवान के पिता भी आर्मी में नायक पद से रिटायर्ड है।
  • जवान की शहादत का समाचार पाकर उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे

Muzaffarnagar soldier killed in Pulwama attackMuzaffarnagar soldier killed in Pulwama attack

  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बागपत जनपद के बिजरोल गांव निवासी प्रशांत शर्मा वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे,
  • जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान में हुई थी।
  • कुछ समय पूर्व उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में कर दी गई थी,
  • जहां आज पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए
  • प्रशांत शर्मा की शहादत का समाचार मिलते ही उनके परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
  • इसी साल 6 दिसंबर में उनकी शादी होना तय हुआ था,
  • परिवार उनकी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था
  • प्रशांत के छुट्टी मिलते ही घर आने का मगर खबर आई शहादत की शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गई।
  • शहीद प्रशांत के पिता शीशपाल शर्मा ने बताया कि प्रशांत 3 बहन भाई हैं।
  • बहन की शादी हो गई है।
  • अधिकारियों ने बताया कि हमारा प्रशांत आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
  • उसे 4 गोलियां लगी है ।
  • शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह उनके आवास बुढाना मोड मुजफ्फरनगर पहुंचेगा और उसके बाद काली नदी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Muzaffarnagar soldier killed in Pulwama attack

  • #Muzaffarnagar #soldier #Pulwama attack

Related Articles

Back to top button