स्वस्थ पुलिस , सशक्त पुलिस के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस ने शुरू किया पुलिस कैफ़े
स्वस्थ पुलिस , सशक्त पुलिस
पुलिस कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहते है। कोरोना काल मे ये ड्यूटी और महत्वपूर्ण हो चुकी है। जरूरी है पुलिस कर्मी सही समय पर सेहतमंद खाना खाएं, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए व कोरोना से भी खुद को बचाए
इसलिए मुज़फ्फरनगर पुलिस ने शुरू किया है पुलिस कैफ़े। सेहतमंद , पौष्टिक खाना पोलिकर कर्मियों के लिए।अधिकतर पुलिस कर्मी BP, Hypertension, Heart Disease/Attack, Diabetes इत्यादि समस्या से ग्रसित रहते हैं।
इसका प्रमुख कारण होता है समय पर खाना न खाना, जंक फूड खाना व एक्सरसाइज न करना। मुज़्ज़फ्फरनगर पुलिस कैफ़े और फिटनेस सेंटर इन समस्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
सभी पुलिसकर्मी कम कीमत में पश्टिक आहार, सुबह का नाश्ता पा सकेंगे।
खाने की ड्यूटी डिलीवरी
जो पुलिस कर्मी लॉ एंड आर्डर इत्यादि कारण से ड्यूटी पॉइंट नही छोड़ सकते, वो कैफ़े में आर्डर कर सकेंगे और ड्यूटी पर ही सेहत मन्द खाना पाएंगे। भारत मे पुलिस कर्मियों की सेहत के लिए पौष्टिक खाना प्रदान करने वाला पहली जगह है पुलिस कैफ़े – मुज़फ्फरनगर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :