एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में मुज़फ्फरनगर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का रिहर्सल

मुज़फ्फरनगर : देश मे कोरोना महामारी का कहर लगातार अपने चर्म पर है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में इस बीमारी के बीच यहाँ के आलाधिकारी रविवार को दंगा नियंत्रण की शहर में रिहर्सल कर अपनी फोर्स के हालात को जाँचने के साथ उन्हें दिशा निर्देश देने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ इस तरह अचानक सड़को पर अधिकारियों को देखकर आम जनता में उत्सुकता का माहौल बना रहा है।

दरअसल रविवार को दंगा नियंत्रण इस मार्क ड्रिल के चलते शहर के प्रत्येक चौराहे पर सभी क्षेत्राधिकारी और सभी थाना प्रभारी पूरे बॉडी प्रोटेक्टर संयंत्रों के साथ तैनात किए गए थे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस रिहर्सल के दौरान शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक पैदल गश्त भी की।

इस दौरान शिव चौक पर पहुंची जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूरी पुलिस टीम को दंगे के समय किन किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए ओर खुद को सुरक्षित रखते हुए किस तरह दंगे पर नियंत्रण करना चाहिए इसके लिए ब्रीफ भी किया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में हमारे तीनों थाना क्षेत्रों के एरिया हैं वहां पर दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत रिहर्सल की गई है. प्रत्येक थाने से फोर्स अपने-अपने पॉइंट पर पहुंची है. उस पॉइंट पर जाकर फोर्स को ब्रीफ किया गया है. यह देखा गया है कि जितना हमारे पास दंगा नियंत्रण संयंत्र उपलब्ध है. जितना फोर्स हमारा प्वाइंटों पर तैनात है किसी के पास कोई कमी तो नहीं है.

कहीं कोई कमी पाई जा रही है तो उसे नोट किया जा रहा है. उसे पूरा किया जाएगा, ताकि वर्तमान में या भविष्य में हमें लॉयन ऑर्डर में इसकी जरूरत पड़ती है तो यह कमी सामने ना आए. हमारी फोर्स के पास दंगा नियंत्रण संयंत्र यानी डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और सिल्ट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे.

दूसरा इस रिहर्सल का उद्देश्य यह भी है कि जितनी फोर्स है उन्हें अपने पॉइंट का पता होना चाहिए कि हमें कहां पहुंचना है, किस समय पहुंचना है, मेरे और सभी गजेटेड अफसर द्वारा सभी पॉइंट पर जाकर ब्रीफिंग कर सबको जानकारी दी जा रही है. कोरोना को देखते हुए और जो धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू हो रही है उनको देखते हुए भी सभी को निर्देशित किया है कि मास्क और दस्ताने भी सभी अपने पास रखेंगे.

सीट लगे हुए हेलमेट हम खरीद रहे हैं ताकि इस तरह के हेलमेट से आपातकालीन स्थिति में सिर और चेहरा भी सेफ रहे और कोरोना से भी सुरक्षा बनी रहे।

Related Articles

Back to top button