मुजफ्फरनगर : अंतरराज्य शराब तस्करों के गिरोह का मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जब जनपद की कमान संभाली थी तभी जनपद को नशा मुक्त करने के लिए एक मुहिम चलाई थी,

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जब जनपद की कमान संभाली थी तभी जनपद को नशा मुक्त करने के लिए एक मुहिम चलाई थी, जिसे उन्होंने जीरो ड्रग्स अभियान का नाम दिया था। इस अभियान के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने अवैध शराब माफियाओं और नशे के सौदागरों पर कई बड़ी कार्यवाही की।

ये भी पढ़ें- बेरहम पति ही निकला पत्नी का कातिल, लोहरा के पास मिली थी युवती की जली लाश

अब तक मुजफ्फरनगर पुलिस करोड़ों रुपए की अवैध शराब, करोड़ों रुपए की नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थ जप्त कर सैकड़ों नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को मुजफ्फरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता और हाथ लगी। एसएसपी के निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्य अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शराब तस्करों गिरोह के सरगना चमन लाल उर्फ सागर अशोक नगर दिल्ली, गोविंद राम शाहदरा दिल्ली, सत्येंद्र मथुरा और चरण लाल दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्य में अवैध शराब बनाने का सामान तस्करी कर रहे थे, पुलिस ने इनके पास से आठ लाख से ज्यादा विभिन्न ब्रांडों के शराब की बोतल के ढक्कन, दो लाख 60 हजार रेपर बरामद किए हैं। गैंग सरगना चमन दिल्ली में एक फैक्ट्री पर शराब के ढक्कन बनवा कर इन्हें डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता था, मुजफ्फरनगर पुलिस ने उस फैक्ट्री को भी चिन्हित कर लिया है, जल्द ही फैक्ट्री को सीज कर फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एसएसपी अभिषेक यादव ने करोड़ों रुपए का सामान बरामद कर गिरोह सरगना सहित चार तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।

Report- Sachin johri

Related Articles

Back to top button