मुज़फ्फरनगर: दिल्ली उपद्रव पर युवाओं में आक्रोश, मुंडन कर जताया रोष
कृषि कानून को लेकर पिछले 62 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर परेड निकालने के दौरान दिल्ली में उपद्रवियों के द्वारा किए गए लाल किले पर हमला व तोड़फोड़ और झंडा फहराने को लेकर युवाओं के साथ-साथ किसानों में आक्रोश फूट उठा।
कृषि कानून को लेकर पिछले 62 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर परेड निकालने के दौरान दिल्ली में उपद्रवियों के द्वारा किए गए लाल किले पर हमला व तोड़फोड़ और झंडा फहराने को लेकर युवाओं के साथ-साथ किसानों में आक्रोश फूट उठा। जहाँ बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद के जीआईसी मैदान में किसान व युवाओं ने हिंदू मजदूर किसान समिति के बैनर तले मुंडन करवाया।
ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…
आपको बता दें गुस्साए 101 किसान व युवाओं ने किसान नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाने के साथ-साथ अपने बाल मुंडन करवाएं। प्रदर्शन कर रहे युवा व किसानों ने किसान नेताओं व आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की और इन सभी नेताओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई करने की मांग की।
Report- Sachin johri
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :