मुजफ्फरनगर: पोस्टर से बीजेपी का विरोध, लिखा- ‘सब याद रखा जायेगा’

कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसानों (Farmers) के आंदोलन को लेकर और 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद अब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के पचेंडा गांव में...

कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसानों (Farmers) के आंदोलन को लेकर और 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद अब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के पचेंडा गांव में सरकार के विरुद्ध युवाओं ने इकट्ठा होकर गांव में ‘सब याद रखा जाएगा’ का होडिंग लगाया है। इस होडिंग में बाकायदा किसान आंदोलन के फोटो भी दर्शाये गये हैं।

बहरहाल स्थानीय निवासी सुमित चौधरी का इस बारे में कहना है कि हमने इस होडिंग में लिखा है कि ‘सब याद रखा जायेगा’। आज लगभग 77 दिन हो गये हैं, किसानों के आंदोलन को और किसानों (Farmers) पर जो अत्याचार चल रहे हैं, वो याद रखने योग्य हैं।

ये भी पढ़ें- मालदा की रैली में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि…

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी पर एक व्यक्ति ने लगाए ये गंभीर आरोप

सुमित चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में जो चुनाव हैं, उसमे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और सारे किसान (Farmers) एक जुट खड़े होंगे। हमने जो होडिंग लगाया है, वह सरकार के खिलाफ है, भाजपा के खिलाफ है और किसी से हमारा कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें- समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा की माता के निधन पर सपा प्रमुख ने जताया शोक

Related Articles

Back to top button