मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया गया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर के परिवहन विभाग कार्यालय पर सोमवार को सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया।

मुजफ्फरनगर के परिवहन विभाग कार्यालय पर सोमवार को सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने दीप प्रज्वलित कर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यक्रम में शामिल लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

ये भी पढ़ें – बिजनौर: जब दामाद पर सवार हुई ऐसी हैवानियत कि सास-ससुर के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’

सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग द्वारा जनपद वासियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोगों को समझाते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन जुर्माने से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान बचाने के लिए करें, यातायात के नियमों का पालन ना करके हमारी एक छोटी सी गलती हमें जीवन भर के लिए मुश्किल में डाल सकती है। शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्गेश सिंह, एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, अधिशासी अभियंता एसपी सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, परिवहन विभाग कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Report- Sachin johri

Related Articles

Back to top button