मुजफ्फरनगर : गन्ने को राष्ट्रीय फसल घोषित करें सरकार- आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन
किसान महापंचायत को ठाकुर पूरन सिंह के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और गठवाला खाप का भी समर्थन मिला
मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को एक बार फिर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस किसान पंचायत का नेतृत्व हिंद मजदूर किसान समिति ने किया। इस किसान महापंचायत को ठाकुर पूरन सिंह के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और गठवाला खाप का भी समर्थन मिला। किसान महापंचायत में हजारों की तादाद में ट्रैक्टर ट्रॉली से पूरे जनपद से किसान पहुंचे, जैसे ही आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन ने पंचायत स्थल में प्रवेश किया, पूरी पंचायत स्थल हर हर महादेव के नारों से गूंज गई।
मंच पर हिंद मजदूर किसान समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह, गठवाला खाप के मुखिया राजेंद्र चौधरी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। किसान नेताओं ने बताया कि मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को भी एक महापंचायत का आयोजन किया गया था लेकिन उस पंचायत में किसानों के मुद्दों को नहीं उठाया गया, इसीलिए इस पंचायत का आयोजन किया गया है
इस पंचायत में मुद्दे भी उठेंगे और उनका समाधान भी निकलेगा। आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन ने कहा कि हम अगर सरकार के अच्छे कामों की सराहना कर रहे हैं तो अपना दुख भी सरकार के आगे ही कहेंगे।
उन्होंने कहा कि आप ने गो हत्या बंद कराई उसके लिए धन्यवाद लेकिन आवारा पशु समस्या बन रहे हैं यह दुख है हमारा, बिजली 18- 20 घंटे आ रही है धन्यवाद लेकिन बिल बढ़ रहा है यह दुख है हमारा। चंद्र मोहन जी ने कहा कि अगर आप गन्ने की अपेक्षा कर रहे हो तो यह भगवान राम का अपमान है, गन्ना भगवान राम के वंश का है, भगवान राम ने भी गन्ना बोया था, किसान अगर परेशान है तो देश बलवान नहीं बन सकता। आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन ने गन्ने की कीमतों को बढ़ाकर हरियाणा और पंजाब की कीमतों से ज्यादा करने की मांग करते हुए कहा कि गन्ने को राष्ट्रीय फसल घोषित कर देनी चाहिए और इस पर जबरदस्त शोध होना चाहिए।।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :