रोड और बाजारों मे भीड़ देख मुज़फ़्फ़रनगर DM ने जिम्मेदार अधिकारियों को लगाई फटकार

The UP Khabar

Muzaffarnagar DM : इस समय corona virus का डर हर व्यक्ति के अंदर बना हुआ है. उसका कारण यह है कि corona virus ने पूरी दुनिया मे आतंक मचा रखा है. corona virus ने भारत में भी तबाही मचा रखी है. इसको देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक lockdown कर दिया है और आदेश दिया है कि सभी लोग घर पर ही रहे सड़को पर ना निकले. अगर कोई ज़रूरी कार्य हो तभी बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे. और वहीँ दूसरी तरफ मुज़फ़्फ़रनगर में corona virus को लेकर कोई विशेष सावधानी नही बरती जा रही है.

Muzaffarnagar DM

यहाँ पर सब्जी मंडी मे पूरी भीड़ जमा रहती है और यहाँ की रोडों पर भी भीड़ व जाम लगी रहती है. न ही लोग आपस मे दूरी बनाये हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बजाय इसके भीड़  बनाये हुए है. इन लोगों पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही भी नही हो रही है . दूसरी तरफ सब्जी मंडी मे सभी दुकान वाले मुनाफाखोरी कर रहे हैं और साथ ही दवाओं की दुकानों, दूध और फल विक्रेता जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं.
रोड और बाजारों मे भीड़ देखकर मुज़फ़्फ़रनगर DM ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.  भीड़ हटाने और लोगो को घरो मे रहने का आदेश दिया है. लोगों से social distance बनाये रखने की अपील की है और यह भी कहा की अगर कोई ज़रूरी कार्य हो तभी बाहर निकले. भीड़ मिलने पर कार्यवाही के आदेश दिये हैं.

Related Articles

Back to top button