मुजफ्फरनगर : भाकियू ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन, पुलिस से हुई झड़प
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई तो पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की
तीन कृषि कानून और केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आज मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।इस दौरान पुलिस और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम रखा गया था,
जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पुतला लेकर मीनाक्षी चौक पर पहुंचे, तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगाई तो पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की।
इस बीच पुलिस और भकियू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की देखने को मिली। जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतले को आग लगाने की कोशिश की गई, वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के पुतले को आग बुझाने का प्रयास किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 10 महीने से किसान कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, साथ ही लखीमपुर की घटना पर सरकार का दोगला रवैया सामने आया है, जिससे किसान बहुत आहत हैं इसीलिए हमने आज केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है।।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :