मुजफ्फरनगर : बर्ड फ्लू की पुष्टि पर एपी सेंटर घोषित
जनपद मुजफ्फरनगर में मर्त कौवे की IVRI जांच में पुस्टि होने पर जिला प्रसाशन ने क्षेत्र को बनाया एपीसेंटर उस एरिया को किया गया सेनिटाइज। एपी सेंटर से 10 किलोमीटर तक 21 दिनों तक मीट की दुकानों पर लगाया प्रतिबंध।
जनपद मुजफ्फरनगर में मर्त कौवे की IVRI जांच में पुस्टि होने पर जिला प्रसाशन ने क्षेत्र को बनाया एपीसेंटर उस एरिया को किया गया सेनिटाइज। एपी सेंटर से 10 किलोमीटर तक 21 दिनों तक मीट की दुकानों पर लगाया प्रतिबंध।
ये भी पढ़ें – बिजनौर: भतीजे को अपनी चाची से हो गया था प्यार, दोस्तों के साथ मिल कर डाला ये ‘खौफनाक काम’
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर मीरापुर क्षेत्र के कुतुबपुर का पूरा मामला है जहां पर बीते कुछ दिन पहले कब्रिस्तान में मर्त अवस्था में आधा दर्जन से ज्यादा कौवे मिले थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वही क्षेत्रवासियों की शिकायत पर जिला प्रशासन की पशु विभाग सहित गठित टीम पहुंची थी जिन्होंने पूरी तरह जांच पड़ताल कर मर्त कौव्वे के सैंपल जनपद बरेली के(IVRI) को भेजी गई थी। जिसमें जांच रिपोर्ट के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, तहसील स्तर पर पशु विभाग की जांच टीम मौके पर पहुंची और मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर को एपी सेंटर घोषित करते हुए पूरे इलाके को सैनीटाईज कराया गया। जो कि लगातार 05 दिन तक सैनिटाइजेशन का अभियान चलता रहेगा ,वहीं क्षेत्र के लोगों को आदेशित करते हुए घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाकर एरिया में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी से अपील कर रहा है कि किसी भी तरह की कोई क्षेत्र में दहशत व भ्रामकता ना फैलाएं। जिला प्रशासन ने क एपी सेंटर से 10 किमी के एरिया के सभी मुर्गा मटन आदि की दुकानों पर 21 दिन तक प्रतिबंध भी लगा दिया है।
Report- Monu singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :