मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। दरअसल शहर कोतवाली इलाके के पिन्ना बाईपास पर रूटीन चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार की दोपहर को बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
जंगलों में घेराबंदी के दौरान पुलिस की गोली लगने से अंतरराज्यीय 15 हजार का इनामी बदमाश शाहरुख उर्फ नीला निवासी मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वही घेराबंदी के दौरान घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग की लेकिन पुलिस को सफलता ना मिल सकी, बहरहाल पुलिस अधिकारियों की माने तो शातिर बदमाश शाहरुख उर्फ नीला पर 15 हजार का इनाम मुजफ्फरनगर से घोषित है जो कि मुजफ्फरनगर से हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए। वहीं बदमाश के खिलाफ कोई स्टेटो में हत्या लूट चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है, पुलिस ने घायल बदमाश शाहरुख को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
Report- Sachin johri
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :