कानपुर : मुस्लिम रिक्शा चालक को जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी उस रिक्शा चालक को मार रहे है। जो बच्ची वीडियो में रिक्शा चालक के साथ दिख रही है, वो उसकी बेटी बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोग एक व्यक्ति को पीट रहे है। उस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जिस व्यक्ति को लोग मार रहे है और जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवा रहे है। उसी वक्त एक छोटी बच्ची उससे चिपकी हुई है, और लोगों से उस व्यक्ति को न मारने की मिन्नते करती रहती है।
वीडियो के वायरल होने के बाद अब पता चला है कि ये घटना कानपुर के बर्रा इलाके में रामगोपाल क्रॉसिंग के पास कच्ची बस्ती की है जहां पे एक मुस्लिम रिक्शा चालक को कुछ बदमाशों ने घेर के मारना शुरूकर दिया और जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए।
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी उस रिक्शा चालक को मार रहे है। जो बच्ची वीडियो में रिक्शा चालक के साथ दिख रही है, वो उसकी बेटी बताई जा रही है। वीडियो के आखिर में कुछ पुलिसकर्मी उस रिक्शा के चालक को अपनी जीप से ले जाते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पे बता करते हुए कानपुर की पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिणी) रवीना त्यागी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में शामिल किसी भी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं लिया है।
जमीनी विवाद को लेकर हो सकता है मामला
पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए उसे मारने पीटने लगे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से उसे बचाया है। वही पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक पीड़ित ई-रिक्शा चालक के एक रिश्तेदार का उसके बहुसंख्यक पड़ोसियों के खिलाफ जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है और पिछली जुलाई में इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :